क्लास रूम में ही दो लड़कियां आपस में भिड़ी, जमकर हुई मारपीट, बैंच पर रखे कई लैपटॉप टूटे

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Baharikekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में बताया गया है कि दोनों में कौन ज्यादा हॉट है, इसको लेकर लड़ाई हो रही है. महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 63 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

लोगों के बीच लड़ाई-झगड़े तो अक्सर होते ही रहते हैं. कभी-कभी तो लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे से उलझ जाते हैं और बाद में वो छोटा सा झगड़ा बड़े से झगड़े में तब्दील हो जाता है. आपने देखा भी होगा कि कई बार ‘तू-तू, मैं-मैं’ से शुरू हुई लड़ाई हाथापाई और लाठी-डंडों तक पहुंच जाती है. ऐसे में ये झगड़े जानलेवा भी बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियां एक दूसरे से जमकर मारपीट करती नजर आ रही हैं और वो भी क्लासरूम में ही.

See also  मुझे छोड़ दो, जाने दो पापा बहुत मारेंगे, ट्रैफिक पुलिस ने जब बच्चे को स्कूटी चलते पकड़ा, देखें विडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि क्लासरूम में दो बड़े-बड़े स्क्रीन लगे हुए हैं, जबकि सामने टेबल पर लैपटॉप और किताबें भी रखी हुई हैं. वहीं, क्लासरूम में ही दो लड़कियां एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ाई करती नजर आ रही हैं. उनके बीच खूब हाथापाई होती है. इस दौरान क्लासरूम में और भी कई लड़के-लड़कियां मौजूद रहते हैं, लेकिन कोई भी उनके झगड़े के बीच आना नहीं चाह रहा और न ही उनके झगड़े को छुड़ाने का कोई प्रयास कर रहा है. हालांकि बाद में एक लड़की बाहर से आती है और बीच-बचाव करने की कोशिश करती है. तब जाकर कहीं वो एक दूसरे से अलग होती हैं, वरना जिस तरह से दोनों एक दूसरे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा रही थीं, उससे ऐसा लग रहा था जैसे उनकी लड़ाई खत्म ही नहीं होगी.

झगड़े वाला यह वीडियो काफी हैरान करने वाला है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Baharikekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में बताया गया है कि दोनों में कौन ज्यादा हॉट है, इसको लेकर लड़ाई हो रही है.

See also  गिफ्ट देखकर दुल्हन का चढ़ गया पारा, दुल्हे के दोस्तों के सामने फेंका, देखें विडियो

महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 63 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि दोनों ही हॉट हैं, तो कोई कह रहा है कि ‘इसमें लड़ने की क्या जरूरत है..हमलोग ही बता देते कौन है हॉट’.

https://twitter.com/2020girlfights/status/1590868890615103488?s=20&t=R_3rsszap7iG3668Tozhkw