CG : पानी टंकी की दिवार फांदकर संप्रेक्षण गृह से फरार हुए दो नाबालिग, 4 साल के मासूम की थी हत्या

0
1219

JJohar36garh News। कोरबा जिला के रिस्दी चौकी पर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से आज दो नाबालिग आरोपी फरार हो गए है l इनमे से एक अपराधी कुआंभट्टा क्षेत्र का रहने वाला है, जिसने 4 साल के मासूम की हत्या की थी l इसके साथ रायगढ़ का रहने वाला एक नाबालिग भी फरार हुआ है जिस पर बलात्कार का मामला दर्ज है l

ये दोनों आज सुबह 7.30 बजे के करीब पानी टंकी की दिवार फांदकर संप्रेक्षण गृह से भाग निकले l प्रबंधन के अनुसार महिला व बाल विकास विभाग के साथ पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई है जबकि पुलिस इस बात को नकार रही है उसे किसी तरह की जानकारी दी गई है lहत्या के आरोपी नाबालिक ने कुंआभट्टा क्षेत्र के लोगों को उसे पुलिस के हवाले करने की वजह से धमकी दी थी l अब उस्क्जे फरार होने की खबर से रहवासी डरे हुए है की जाने किसपर उसका गुस्सा उतरे l