Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ सूरजपुर जिले के प्रतापपुर सेमई में बारिश से बचने जिस ट्रक के नीचे छिपे दो महिला मजदूरों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक चाबी को ट्रक में ही लगाकर भोजन करने चला गया था। उसी दौरान हादसा हो गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
ग्राम सेमई निवासी बृहस्पति पति रामचंद कंवर (30), परवतिया पति मुन्ना कंवर (37) के अलावा रामचंदर, शिवपाल, शिवधारी, मटूकधारी, सदन,बदन,दशमेत गांव के ही गन्ना उत्पादक किसान गेलथु के खेत मे खड़े ट्रक में गन्ना लोड करने गए थे। गन्ना परिवहन के लिए उक्त ट्रक शक्कर कारखाने से कथित रूप से अनुबंधित है।
दोपहर बाद अचानक तेज बारिश हुई तो रामचंदर, शिवधारी , शिवपाल ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए 4676 के केबिन में घुस गये। सदन,दशमेत ,बृहस्पति, परवतिया ट्रक के नीचे एवं मटूकधारी ,बदन नजदीक के बांस के झुरमुट के छांव में चले गए।ट्रक का ड्राइवर चंद्रमणि पाल लापरवाहीपूर्वक चॉबी गाड़ी में ही लगा कर खाना खाने चला गया था। आरोप है कि केबिन में बारिश से बचने बैठे शिवधारी की लापरवाही से ट्रक आगे बढ़ गया। पिछले पहिए से दबने से परवतिया और बृहस्पति की मौके पर ही मौत हो गई। दशमेत के दाहिने पैर में चोट आई है। दोनो शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी का उपयोग करना पड़ा। ट्रक को उठाकर दोनो महिलाओं के शव बाहर निकाले गए।(ए)