रायगढ़ जिला के छाल थाना क्षेत्र के गंजाईपाली गांव में आसमानी कहर देखने को मिला है. बारिश में पेड़ के नीचे रुके दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. दर्दनाक घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन बकरियां की भी चपेट में आने से मर गईं.
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है. दो युवक बकरियां चराने के लिए जगंल की ओर गए हुए थे. इस दौरान अचानक बारिश शुरू होने से दोनों महुआ पेड़ के नीचे रुके हुए थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से आकाश किंडो (19 वर्ष) और लिबुर केरकेट्टा (19 वर्ष) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना में आसपास मौजूद तीन बकरियां भी मर गईं.
गांव के अन्य चरवाहों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
क्रेडिटबी पर्सनल लोन, 15 मिनट में मिलेगा 5 लाख का तक लोन, जाने कितना लगेगा ब्याज़