नोएडा
तमिल थलाइवाज के खिलाफ दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यू मुंबा फिर एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आए है। मुंबा ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वे सीजन के 54वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-32 के अंतर से हराया। यह मुंबा की 10 मैचों में छठी जीत है जबकि थलाइवाज चौथी हार के साथ 10वें स्थान पर खिसक गए। दूसरी ओर, इस जीत ने मुंबा को अंक तालिका में दूसरा स्थान दे दिया है और इसका श्रेय मंजीत (10), अजीत चव्हाण (8), रिंकू (3) और जफरदानेश (3) को जाता है। थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (10) प्रभावशाली रहे लेकिन सचिन तंवर (3) और नरेंदर कंडोला (4) जैसे स्टार रेडरों की नाकामी उसे भार पड़ी। नितेश ने डिफेंस से 6 अंक लिए।
इससे पहले, जफरदानेश ने डिफेंस व रेड से दो अंक लेकर मुंबा को अपेक्षित शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद अजीत के शानदार सुपर रेड की बदौलत मुंबा ने 5-1 की लीड ली और फिर सातवें मिनट तक 8-4 की लीड के साथ अपनी स्थिति मजबूत की। थलाइवाज ने इसके बाद लगातार दूसरे टैकल के साथ स्कोर 6-8 कर दिया। नौवे मिनट में सचिन खाता खोलने के इरादे से डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपके गए। थलाइवाज के डिफेंस ने हालांकि तीसरे कामयाब टैकल के साथ उन्हें रिवाइव करा लिया।
10 मिनट के बाद मुंबा 9-7 से आगे थे। ब्रेक के बाद रिंकू ने शफागी को लपका और फिर मंजीत ने बोनस के साथ दो अंक ले लिए। अब मुंबा 12-7 से आगे थे। मंजीत यही नहीं रुके और अगले रेड पर भी दो अंक लेकर थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। जफर ने डू ओर डाई पर नरेंदर का एंकल होल्ड कर थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेला। फिर मुंबा ने इसे अंजाम देकर 19-8 की लीड ले ली।
पांच मिनट में 13वें अंक के साथ मुंबा ने फासला 13 का कर लिया था। थलाइवाज की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं थीं। सचिन बाहर थे और नरेंदर को किसी से सपोर्ट मिल नहीं रहा था। इस बीच शफागी ने दो रेड में तीन अंक लेकर वापसी की उम्मीद जगाई। हाफटाइम तक मुंबा 23-12 से आगे थे। हाफटाइम के बाद सचिन की वापसी हुई लेकिन वह फिर लपक लिए गए। फिर मंजीत ने बस्तामी और नितेश को बाहर कर स्कोर 27-13 कर दिया। शफागी ने अगली रेड पर मंजीत को लपक लिया। फिर रिंकू ने नरेंदर को लपक हिसाब बराबर किया।
शफागी रेड में अंक लेकर लौटे और फिर अनुज ने अजीत को डैश कर स्कोर 16-28 कर दिया। सचिन रिवाइव हुए और पहला रेड प्वाइंट लिया। सचिन की अगली रेड पर सुनील आउट आफ बाउंड हुए और मुंबा सुपर टैकल सिचुएशन में आ गए। मंजीत ने हालांकि यह स्थिति टाल दी। 30 मिनट बाद मुंबा 29-18 से आगे थे। ब्रेक के बाद डू ओर डाई रेड पर सचिन फिर लपके गए। मुंबई ने 11-12 अंक की लीड लगातार बनाए रखी थी लेकिन फिर शफागी को लपक परवेश ने पांच मिनट शेष रहते फासला 13 का कर दिया।
थलाइवाज ने फासले को पाटने की कोशिश की लेकिन 19वें मिनट में सुपर टैकल के साथ मुंबा ने फिर दूरी बना ली। शफागी ने हालांकि तीन के डिफेंस में सुपर रेड के साथ 45 सेकेंड पहले मुंबा को आलआउट कर स्कोर 29-35 कर दिया। आलइन के बाद भी थलाइवाज ने दो अंक लिए। फासला अब 4 का था और अंतिम रेड पर मिले एक अंक के साथ 3 का रह गया। इस मैच से थलाइवाज को एक अंक मिला।
कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिला…
मोटर इंश्योरेंस : भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या बनी हुई हैं। 2024 में देशभर में 1.73 लाख से…
19 March 2025 आज का राशिफल : आज चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और बुधवार का दिन है। पंचमी…
नशे में प्रेमिका की जमकर पिटाई, इलाज के दौरान मौत, जाँच में जुटी पुलिस : कोरिया जिले में लिव-इन रिलेशनशिप…
कोरबा जिले के जटगा चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। खोडरी के पास एक…
जांजगीर चांपा जिले के पेंड्री NH 49 में कार और बाइक में आमने -सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में…