Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक द्वारा प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों और वहां ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यों की सुविधा के लिए लाइवलीहुड कालेज जांजगीर में स्थापित समन्वय केंद्र में 24 घंटे उद्घोषणा के लिए पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार शिक्षक श्री केशव साहू हाई स्कूल बनारी और,शिक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोड़ी (राछा)की -सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक, सहायक शिक्षक श्री राजकुमार साहू, प्राथमिक शाला बनारी और ब्याख्याता श्री दीपक यादव,हायर सेकेण्डरी स्कूल मडवा की दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक और सहायक शिक्षक श्री रवि बजाज प्राथमिक शाला नैला की डयूटी रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाई गई है।