
Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ राहौद के ग्राम पकरिया में कुछ दिनों पूर्व आँख के ऊपर बाण लगने से गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया| पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है | घटना पकरिया गांव में 25 अगस्त को सुबह 11 बजे की है |
आरोपी बुधारु धनुहार ने बताया की रिश्ते के भांजे मनहरण धनुहार से 100 रुपये उधार मांगा, लेकिन उसने मना कर दिया | जिससे बुधारू को गुस्सा आ गया और उसने तीर कमान से मनहरण पर हमला कर दिया. बाण से मनहरण की आंख के पास गंभीर चोट आई, जिसके बाद पामगढ़ अस्पताल में भर्ती किया गया, गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया. बिलासपुर में इलाज के दौरान दूसरे दिन 26 अगस्त को दम तोड़ दिया| मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने हत्या का जुर्म दर्ज किया और आरोपी बुधारू धनुहार को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/janjgir-jila-me-yuwk-par-tir-se-humla/