नई दिल्ली
UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया को लेकर एक ऐतिहासिक बदलाव किया है। आज यानि 1 नवंबर 2025 से नागरिकों के लिए नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसे सभी ज़रूरी अपडेट पूरी तरह से ऑनलाइन और घर बैठे करना संभव हो गया है। अब लोगों को लंबी लाइनों में लगने या आधार केंद्र जाने की कोई ज़रूरत नहीं होगी। अब आप घर बैठे ही डिजिटली इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या- क्या बदलाव हुए हैं।
आधार कार्ड अपडेट : यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने 1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड होल्डर्स के लिए नियम में बड़ा बदलाव लागू कर रहा है। जिसके बाद देशभर के लोग अपने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी खास जानकारियां घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर पाएंगे।
इसे भी पढ़े :- पीएम इंटर्नशिप योजना, आगे की पढाई के लिए मिलेगा हर महीने 5 हजार, जाने कैसे करें आवेदन
नए डिजिटल सिस्टम के जरिए अब ज्यादातर बदलाव के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर्स के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्रोसेस पहले से ज्यादा फास्ट, सेफ और यूजर फ्रेंडली होगा। इतना ही नहीं UIDAI ने यह भी साफ कहा है कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण या जन्मतिथि का वैध दस्तावेज नहीं है। यह सिर्फ पहचान का प्रमाण बना रहेगा। चलिए जानते हैं कि आधार अपडेट में क्या नया है.
क्या-क्या हुए हैं बड़े बदलाव?
UIDAI की इस ‘डिजिटल-फर्स्ट’ रणनीति से नागरिकों को अपनी आधार जानकारियों को स्वयं प्रबंधित करने की स्वतंत्रता मिलेगी और सेवाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी।
पैन-आधार लिंक करवाने की डेडलाइन
UIDAI ने अलर्ट देते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2025 तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर 1 जनवरी 2026 से आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा। इसके परिणामस्वरूप आपके टैक्स और बैंक लेनदेन सहित सभी बड़े वित्तीय कार्य रुक सकते हैं। वहीं नए पैन कार्ड बनवाने वालों के लिए भी अब आधार वेरिफिकेशन ज़रूरी कर दिया गया है।
आधार कार्ड अपडेट में क्या है नया?
UIDAI का नया वेरिफिकेशन सिस्टम अब यूजर्स की जानकारी को अन्य सरकारी डेटाबेस जैसे कि PAN, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और यहां तक कि जन्म प्रमाण पत्र से ऑटोमेटिक रूप से मैच करेगा। इस इंटीग्रेटेड सिस्टम से मैन्युअल गलतियां कम होंगी और डेटा की एक्यूरेसी बढ़ेगी। अब आधार कार्ड होल्डर अपनी सुविधा के अनुसार चाहे तो ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं या पास के किसी एनरोलमेंट सेंटर जाकर बदलाव करवा सकते हैं।
आधार कार्ड अपडेट की फीस में भी बदलाव
आधार कार्ड अपडेट : UIDAI ने आधार अपडेट की फीस में भी बदलाव किया है जहां अब डेमोग्राफिक अपडेट जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल, ईमेल के लिए ₹75 देने होंगे। जबकि बायोमेट्रिक अपडेट जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो के लिए ₹125 रुपये देने होंगे। दस्तावेज अपडेट या आधार रीप्रिंट के लिए ₹75 (केंद्र पर), ₹40 (ऑनलाइन) देने होंगे। हालांकि बच्चों के लिए अच्छी खबर है कि 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट पूरी तरह फ्री में होगा।

