यूक्रेन की एथलीट मरिना बेक-रोमांचुक डोपिंग में फंसीं, 4 साल के लिए बैन

लंदन 

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ( एआईयू) ने  घोषणा की कि लंबी कूद और ट्रिपल जंप में विश्व रजत पदक विजेता यूक्रेन की मैरीना बेख-रोमनचुक पर डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है।डोपिंग रोधी संस्था ने एक्स पर कहा, "एआईयू ने मैरीना बेख-रोमनचुक पर प्रतिबंधित पदार्थ (टेस्टोस्टेरोन) की मौजूदगी/उपयोग के लिए 13 मई 2025 से 4 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।"

एआईयू के अनुसार, 30 वर्षीय बेख-रोमनचुक का पिछले साल 7 दिसंबर को टेस्टोस्टेरोन परीक्षण पॉजिटिव आया था। मई में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।बेख-रोमनचुक ने 2019 विश्व चैंपियनशिप में लंबी कूद में रजत पदक जीता और 2023 में ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता, जब वह अंतिम दौर में वेनेजुएला की युलिमार रोजास से हार गईं।पिछले वर्ष पेरिस ओलंपिक में ट्रिपल जंप फाइनल में वह 11वें स्थान पर रहीं।

तीन ओलंपिक खेलों की स्टार मरिना के जंप्स सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एक दृश्य आनंद जैसे थे-  हवा में लहराता तन, कसाव से भरा बदन और फिनिश लाइन पर उतरते ही चेहरे पर खिली मुस्कान… आज वही एथलीट खेल के मैदान से दूर अपनी बेगुनाही साबित करने की लड़ाई लड़ रही है.

… करियर और सपनों पर ताले

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने उन्हें 10 अगस्त तक दोष स्वीकार करने का मौका दिया था, लेकिन मरिना ने 'गिल्टी' शब्द से समझौता करने से इनकार कर दिया. उनका कहना है कि यह सब एक चिकित्सीय कारण और इलाज की वजह से हुआ. वह इस बैन के खिलाफ स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन कोर्ट (CAS) में अपील कर सकती हैं.

.. लेकिन जब तक उनकी अपील स्पोर्ट्स आर्बिट्रेशन कोर्ट में नहीं सुनी जाती, उनके करियर पर ताला लग चुका है. पेरिस 2024 में वे ट्रिपल जंप फाइनल में 11वें स्थान पर रहीं, पर अब लॉस एंजेलिस 2028 का सपना भी अधूरा ही रह जाएगा.

खूबसूरती और ग्लैमर वाली दूसरी पहचान

मरिना सिर्फ एथलीट ही नहीं, बल्कि एक ग्लैमरस मॉडल और इन्फ्लुएंसर भी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 4.91 लाख फॉलोअर्स हैं. यूक्रेनी ब्रांड्स Domino Group, Trihard और Fabric 17 के लिए किए गए उनके फोटोशूट्स उनकी दिलकश अदाओं और आत्मविश्वासी अंदाज को बखूबी बयान करते हैं.

एथलेटिक्स ट्रैक पर पसीना बहाने वाली यह खिलाड़ी कैमरों के सामने एकदम अलग रूप में दिखती हैं- ग्लैमरस और आत्मविश्वास से भरी हुई.

निजी जीवन में सुकून

मरिना की जिंदगी में एक और बड़ा सहारा है- उनके पति और ओलंपिक मेडलिस्ट मिखाइलो रोमांचुक. यह कपल यूक्रेन का स्पोर्ट्स पावर कपल कहलाता है. यह स्पोर्ट्स पावर कपल सोशल मीडिया पर अक्सर अपने रोमांटिक पलों और साथ बिताए लम्हों को शेयर करता है.

मिखाइलो ने टोक्यो 2020 (आयोजित 2021 में) में 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत और 800 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य जीता था. वहीं, मरिना ने लॉन्ग जंप में पांचवां स्थान हासिल किया. खेल, प्यार और ग्लैमर- तीनों को साथ लेकर यह कपल यूक्रेन की पहचान बन चुका है. इस जोड़े को यूक्रेन का 'स्पोर्ट्स पावर कपल' कहा जाता है.

मरिना की भावनाएं

AIU के फैसले से पहले मरिना ने अपनी पीड़ा साझा की थी- 'मैं अब दो मोर्चों पर नहीं लड़ सकती,अपना ईमानदार नाम बचाने की जंग और अपने निजी जीवन की जद्दोजहद. यह थका देने वाला है, दिल और शरीर दोनों को तोड़ देता है. कभी-कभी परिवार और खुद की सेहत को पहले रखना जरूरी होता है.'

उन्होंने साफ कहा, 'मैं गुनाह स्वीकार नहीं करूंगी. मेरी इंसानियत और मेरी इज्जत मेरे लिए किसी भी सजा से बड़ी है.'

अब आगे की छलांग

अब सबकी नजरें उनके उस बड़े इंटरव्यू पर हैं, जिसमें वह अपनी कहानी खुलकर सुनाने वाली हैं. खेल के ट्रैक पर जो एथलीट छलांगों से तालियां बटोरती थी, अब उसे अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी छलांग लगानी होगी.

 

Join WhatsApp

Join Now