Sunday, September 15, 2024
spot_img

उमा भारती के विधायक भतीजे की गाड़ी से तीन की मौत

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग पर पपावनी के पास सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राहुल सिंह लोधी की कथित एसयूवी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। राहुल टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं और वह पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के भतीजे हैं।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुई और जिस एसयूवी से यह हादसा हुआ, वह कथित तौर पर बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी की थी। हालांकि, विधायक लोधी ने दावा किया है कि उनकी एसयूवी से यह हादसा नहीं हुआ है। टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि मृतकों की पहचान बृजेंद्र अहिरवार (25), रवि अहिरवार (23) और मदन के रूप में हुई है। मदन ने जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ा, जबकि अन्य दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये तीनों टीकमगढ़ जिले के निवासी थे।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे के वक्त ये तीनों मोटरसाइकल पर सवार होकर टीकमगढ़ से बलदेवगढ़ की ओर जा रहे थे, जबकि एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। सुजानिया ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक राहुल सिंह लोधी की एसयूवी ने ही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी थी। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि घटना के वक्त विधायक अपने वाहन में थे या नहीं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles