राजस्थान में भांजे की शादी में डांस कर रहे मामा की अचानक मौत होने से कोहराम मच गया. मामा शादी के जश्न में डूबे हुए थे और सिर पर मटकी रखकर जमकर नाच रहे थे. नाचते हुए अचानक वह जमीन पर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े :-आई जी बिलासपुर पहुंचा महिला से मारपीट का मामला, कार्यवाही नहीं हुई तो होगा चुनाव बहिष्कार, गोंड आदिवासी समाज ने दी चेतावनी
मामा को मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई. मामला नवलगढ़ क्षेत्र के लोछवा की ढाणी का है. मृतक नवलगढ़ की चौखानी गैस एजेंसी पर काम करता था और घर-घर गैस सैलेंडर वितरण करता था. मृतक के भाई इंद्राज ढाका ने बताया कि उसके भांजी-भांजे की शादी थी. शादी में सभी लोग खूब खुश थे.
इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में घर आए दोस्त की पत्नी को देखकर बिगड़ी नियत, नशीला पदार्थ मिलाकर किया गैंगरेप
भांजे-भांजी की शादी के जश्न में डूबा था मामा
मृतक का नाम कमलेश है और वह अपने भांजे-भांजी की शादी में गए थे. भांजी दीपिका की शादी 19 अप्रैल को हो गई थी, इस दौरान कमलेश ने भात भर दिया था. 21 अप्रैल को उनके भांजे पंकज की शादी थी. कमलेश अपने भाई इंद्राज ढाका व परिवार के सदस्यों के साथ 20 अप्रैल को छोटा भात भरने के लिए लोछवा की ढाणी गए थे. इस दौरान उन्होंने छोटा भात भर दिया. इसके बाद कमलेश चाक-पूजन के दौरान सिर पर मटकी रखकर मस्ती से नाच रहे थे.कमलेश की मौत से शादी के घर में हंगामा मच गया. कमलेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया. गम होने के कारण भांजे की शादी सादगीपूर्ण तरीके से करवा दी गई.
इसे भी पढ़े :-दूसरे से शादी करने जा रहा था बॉयफ्रेंड, बारात निकलते समय पहुंची गर्लफ्रेंड, दुल्हे पर फेंका एसिड
नाचते समय आय हार्ट अटैक
परिजनों के मुताबिक, कमलेश को डांस करते समय हार्ट अटैक आया था. जिसके कारण वह अचानक नीचे गिर गए और फिर उठ नहीं सके. दोस्तों का कहना है कि मृतक काफी खुशमिजाज शख्स थे, नाचने गाने और हंसी मजाक में भी रुचि थी. घटना के दिन भी कमलेश दिल खोलकर सिर पर पानी की भरी मटकी रखकर डांस कर रहे थे. अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई.
इसे भी पढ़े :-विदाई से पहले मचा कोहराम, 2 की मौत, 2 गंभीर, अचानक दौड़ पड़ी दुल्हन की कार
इसे भी पढ़े :-5 महीने के मासूम को पानी की टंकी में डाला, मरते तक देखती रही निर्दयी माँ