Janjgir : पंच की नृशंस हत्या के मामले में चाचा-भतीजे को फांसी की सजा, बीच सड़क वारदात को दिया था अंजाम

जांजगीर जिला के प्रथम अपर सत्र न्यायालय ने जमीन विवाद में पंच की हत्या करने वाले चाचा-भतीजे को को फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही, 50-50 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है. वारदात के एक साल होने के पहले ही कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. आरोपियों ने जब हत्या की घटना को अंजाम दिया था, वह सीसी टीवी में कैद हुई थी और वारदात के बाद दोनों आरोपी पानी टंकी में चढ़ गए थे और हत्या करने की बात कबूल करते सोशल मीडिया में वीडियो को अपलोड भी किया था.
लोक अभियोजक राजेश पांडेय ने बताया, मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के तुस्मा गांव का है. हत्या की वारदात 20 नवम्बर 2021 को हुई थी. तुस्मा गांव के पंच भागवत साहू से जमीन बिक्री की रकम को लेकर विवाद था, जिसके बाद सोहित केंवट और सुनील केंवट ने धारदार कत्ते से भागवत साहू की सरेराह गली में हत्या की थी. गले पर बार-बार संघातिक वार करते सीसी टीवी में घटना कैद हुई थी. बाद में, दोनों आरोपी गांव की पानी टंकी में चढ़ गए थे, फिर हत्या की बात कबूल करते सोशल मीडिया में वीडियो को अपलोड किया था.
मामले में शिवरीनारायण पुलिस हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. प्रकरण की सुनवाई करते हुए जांजगीर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश जून ने दोनों आरोपी सोहित केंवट और सुनील केंवट को फांसी की सजा सुनाई है।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/sareaam-panch-ki-bedrdi-se-htya/

Join WhatsApp

Join Now