25 फीट नीचे खाई में गिरी बेकाबू कार, 2 की मौके पर ही दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

0
90

कोरबा जिला में भीषण सड़क दुर्घटना में एसईसीएल में कार्यरत 2 कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं इस हादसे में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी कोरबा से सूरजपुर जा रहे थे। इसी दौरान मदनपुर घाटी में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य लोगों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 436 रुपये के प्रीमियम में 2 लाख का बीमा

 

सड़क दुर्घटना का ये मामला बागो थाना क्षेत्र के मोरगा पुलिस चौकी की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मृतकों की पहचान गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर गोड के रूप में की है। जो कि एसईसीएल के कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि यह दोनों बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति के साथ कार में सवार होकर आज तड़के कुसमुंडा से सूरजपुर के श्रीनगर कोटपटना जा रहे थे। इस दौरान मदनपुर घाटी के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गयी और बेकाबू कार 25 फीट नीचे खाई में जा गिरी।

 

मां-बेटी की गला रेतकर बेदर्दी से हत्या, 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का संदेह, आधा दर्जन युवक हिरासत में

 

हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार पलटते हुए पेड़ से जा टकराई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार के एयर बैग भी खुल गये थे। राहगीरों की मदद से हादसे के शिकार घायलों को बाहर निकला गया और तत्काल 108 की मदद सेअस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर गोड की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

बिलासपुर में अधेड़ का नग्न होकर अश्लील हरकत, रास्ता रोककर छात्राओं से छेड़खानी, चौकी प्रभारी मौन