जांजगीर जिला के आदर्श थाना मुलमुला क्षेत्र में होली की रात एक युवक नशे में पेड़ पर चढ़ गया, जो नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था| सूचना पर पहुंची पुलिस की सतर्कता से युवक नीचे आने को राजी हुआ| जिसके बाद सभी लोगों ने राहत की साँस ली| मामला अकलतरा ब्लाक के ग्राम बनाहिल का है|
मुलमुला थाना प्रभारी संतोष शर्मा और आरक्षक राजा रात्रे को रात 7 बजे के आसपास सूचना मिलते ही बनाहिल के डबरी खार में कौहा पेड़ में एक युवक चढ़ गया है| जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची| देखा की बनाहिल भाठापारा निवासी रामकुमार केवट पिता श्री मंगलू केवट उम्र 21 वर्ष पेड़ पर चढ़ा हुआ है और परिजनों और ग्रामीणों के समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं आ रहा है| जिस पर पुलिस ने युवक से उपर चढ़ने का कारण पूछा तब युवक ने बताया की उसके परिजन काम करने और शादी करने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं | युवक शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन परिजन बार-बार शादी के लिए युवक पर दबाव डाल रहा रहे | पुलिस ने मौके पर ही युवक के परिजनों को डाट लगाई जिसके बाद युवक पेड़ से नीचे उतर आया| जैसे ही युवक पेड़ से नीचे उतर सभी राहत की साँस ली| युवक ने कहा की वह पहले कमाने लगेगा फिर अपने बूते शादी करेगा |