Johar36garh(एजेन्सी)| उत्तर प्रदेश की उन्नाव की रेप पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई | पीड़िता ने शुक्रवार (6 दिसंबर) की देर रात को दम तोड़ दिया। पीड़िता अंतिम सांस तक दोषियों को सजा मिलने की बात कह रही थी, उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय एक युवती को गुरुवार (5 दिसंबर) तड़के जलाये जाने की घटना हुई थी। जिसे बीते 5 दिसंबर को एयरलिफ्ट के जरिए गंभीर हालत में लखनऊ से दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल लाया गया था, ने अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार ने बताया, ”हमारे बेहतर प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। शाम में उसकी हालत खराब होने लगी। रात 11 बजकर 10 मिनट पर उसे दिल का दौरा पड़ा। हमने बचाने की कोशिश की लेकिन रात 11 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई।”
Dr Shalabh Kumar, HOD (burns and plastic), Safdarjung Hospital: She suffered cardiac arrest at 11:10 pm and we tried to resuscitate her, but she could not survive and at 11:40 pm she died. https://t.co/xoQpYTAdQT
— ANI (@ANI) December 6, 2019
अंतिम सांस तक दोषियों को सजा मिलने की बात कह रही थी
परिवार को मिल रही धमकी
लड़की के चाचा का कहना है कि जिस लड़के ने जलाया है उसके फूफा ने फोन किया है कि ‘आपको यहां जीने नहीं देंगे… आपकी दुकान भी जला देंगे. आप लोगों को भी यहां से उठा लेंगे’. यह पूछने पर कि कितने बजे फोन आया था, उन्होंने बताया कि 9 बजे के आसपास. वहीं, लड़की की चाची का कहना है कि वे धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारी दुकान जला देंगे. तुमको उठा लेंगे… तुम्हें मार डालेंगे.. .जीने नहीं देंगे’. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि लड़की पक्ष के लोगों की सुरक्षा की जा रही है. जिन्हें सुरक्षा नहीं मिली है उन्हें भी दी जाएगी. उन्नाव के एसपी का कहना है कि ऐसी सूचना मिली थी. सारे तथ्य वेरीफाई कर रहे हैं. हम परिवार वालों की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था कर रहे हैं. कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. कुछ परिजन दिल्ली गए हैं उनके साथ भी हमारी फोर्स है. आवास पर भी फोर्स लगा दी गई है. सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होगी.
न्यायालय पर भरोसा है, लेकिन भाजपा सरकार पर नहीं
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव कांड पर बोलते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है, लेकिन भाजपा सरकार पर नहीं। उन्नाव में दो बेटियों के साथ दुराचार की घटनाओं में भाजपा नेताओं का हाथ हैं। पहली घटना में तो पीडि़ता को न्याय के लिए मुख्यमंत्री के आवास तक जाना पड़ा और आत्मदाह तक का प्रयास किया। उसके पिता व अन्य की हत्या भी हो गई। वहीं दो दिनों पूर्व हुई दूसरी घटना में पीड़ता के न्यायालय जाते समय पिटाई कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पीडि़ता का इलाज करने वाले डाक्टरों ने हालत नाजुक बताई है।
Kya farak padta hai chalo sab Capital letter main RIP likho aur agay badho. pic.twitter.com/0LOhKCtFoY
— Bhaskar (@Externall_Force) December 6, 2019