पामगढ़ : 1 रुपया कम देने पर हुआ बलवा, मारपीट करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में 1 रुपए कम देने की बात को लेकर उपजे विवाद ने बलवा का रूप लेते हुए जमकर मारपीट हुई थी | शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जाँच कर रही थी | जिसके बाद सोमवार को 8 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है | मामला मुलमुला थाना के ग्राम डिघोरा का है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विरेन्द्र मरावी उम्र 32 वर्ष निवासी डिघोरा द्वारा थाना मुलमुला में 3 दिसम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी के दुकान में आरोपी का भतीजा नमकीन खरीदने गया था जो 100 रुपए देकर ₹25 का नमकीन खरीदा दुकानदार ने उसे ₹75 वापस किए किंतु आरोपी द्वारा ₹74 वापस किये हो ₹1 कम दिए हो कहते हुए आरोपियो द्वारा प्रार्थी के घर दुकान अंदर घुस कर विवाद करते हुए मारपीट किए जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 332 / 2022 धारा 147,294, 506,323,452 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना के दौरान एसटी एससी एक्ट की धारा 3(1) (द) (ध).3(2)(1)(क) धारा जोड़ी गई।

See also  CG : एक ही रस्सी से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका, दोनों के घर वाले बने थे बाधक

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी 01 संत यादव उम्र 20 वर्ष 2 भकानंद यादव उम्र 60 वर्ष 3 शशि यादव उम्र 23 वर्ष 4 बगा ऊर्फ मनोहर यादव उम्र 34 वर्ष 5 गोपाल यादव उम्र 27 वर्ष 6 सदानंद यादव उम्र 54 वर्ष 7 रामसिंग यादव उम्र 20 वर्ष। 8 गजानंद यादव उम्र 50 वर्ष सभी निवासी ग्राम डिघोरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप जांजगीर, थाना प्रभारी मुलमुला संतोष कुमार शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक के.आर. साहू आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे एवँ सुरेश रत्नाकर का सराहनीय योगदान रहा।