अकलतरा में डॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुआ बवाल, थाना पहुंचे भीम आर्मी के सदस्य, तत्काल आरोपी गिरफ्तार

अकलतरा में डॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुआ बवाल, थाना पहुंचे भीम आर्मी के सदस्य, तत्काल आरोपी गिरफ्तार

अकलतरा में डॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुआ बवाल : जांजगीर चांपा में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसके बाद भीम के अनुवाइयों ने जमकर क्षेत्र में बवाल मचाया । बड़ी संख्या में भीम आर्मी के सदस्य देर रात तक अकलतरा थाने में जम रहे। पुलिस विभाग द्वारा तत्काल आरोपी देवव्रत उपाध्याय को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंची। डॉ आंबेडकर के अनुयायियों के शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 299 बीएनएस तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

अकलतरा में डॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुआ बवाल : आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की जा रही है। कुछ दिनों पहले जांजगीर जिला के ही शिवरीनारायण में एक मेडिकल संचालक द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसे भीम आर्मी के विरोध के बाद तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। इस घटना को हुए कुछ दिन ही हुए हैं और फिर अकलतरा थाना क्षेत्र में भी इस तरह की टिप्पणी की गई। इसके अलावा जांजगीर जिला में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के साथ भी छेड़छाड़ की घटना सामने आ रही है। इन सभी गतिविधियों को लेकर भीम आर्मी पहले से ही आक्रोशित है। इस बीच अकलतरा निवासी देवव्रत उपाध्याय ने फेसबुक प्लेटफार्म पर अभद्र टिप्पणी पर पड़ की गई। जैसे ही इस टिप्पणी पर भीम आर्मी के पदाधिकारी की नजर पड़ी वैसे ही वे लोग आक्रोशित हो गए और तत्काल अकलतरा थाना पहुंच गए इसके बाद थाने के बाहर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हंगामा करने लगे।

अकलतरा में डॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी के बाद हुआ बवाल :  इसके बाद तत्काल क्षेत्र के सीएसपी और थाना प्रभारी हरकत में आए और आरोपी देवरा उपाध्याय को हिरासत में ले लिया। भीम आर्मी के पदाधिकारी के शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 519/2025 धारा 299 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था|  आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

शिकायत करने वालों में मुख्य रुप से निक्कु कुमार पाटले, सुरेश मिरचन्य, सुरेन्दर लहरे, जगमोहन खांडे, बसंत खरे, नरेंद्र,राहुल आजाद, अमित कुमार, कुवर ओगरे, छोटू सोनवानी, धिरेंद जस्कर,योगेश्वर ओग्रे, ब्रिजेश राय, अमन टंडन, सुरज भारती, लकेश्वर भुवने, शैलेंद रात्रे, सुनील लहरे, अनिल मिरी, करन सुजान, संजय मिरचन्य, शत्रोहन टंडन, ब्रिज महिलांगे, अजीत बनर्जी, भुनेश्वर महिलांगे,सुभनंदन महिलांगे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।|

Join WhatsApp

Join Now