Friday, November 22, 2024
spot_img

उपसरपंच हार के बाद हत्या, अकलतरा के साजापाली की घटना

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र के साजापाली गांव में उपसरपंच पद पर भाई की हार के बाद एक युवक ने गांव के एक शख्स की टांगी मारकर यह कहते हत्या कर कि उसी के कारण उसके भाई की उपसरपंच पद पर हार हुई है. मृतक का नाम किशोर उपाध्याय ( 50 वर्ष ) था. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी युवक आस्तिक भारद्वाज को हिरासत में ले लिया है|
साजापाली गांव में आज उपसरपंच का चुनाव था. उप सरपंच पद पर रज्जू भारद्वाज की हार हुई. इस बात से रज्जू का भाई आस्तिक भारद्वाज नाराज हो गया और हार के लिए गांव के किशोर उपाध्याय को जिम्मेदार ठहराया. शाम के वक्त किशोर उपाध्याय, एक साथी के साथ बाइक से कापन गया था. यहां से जब वह लौट रहा था तो साजापाली गांव के चौक के पास आरोपी आस्तिक भारद्वाज, टंगिया लेकर घात लगाए बैठा. किशोर उपाध्याय, जैसे ही चौक के पास पहुंचा तो आरोपी आस्तिक ने टंगिया से हमला कर दिया. इससे किशोर उपाध्याय की मौत हो गई.

अकलतरा टीआई तेजकुमार यादव का कहना है कि चुनावी रंजिश से मर्डर की बात सामने आई है. मामले में मृतक के परिजन, प्रत्यक्षदर्शी का बयान लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. आरोपी आस्तिक भारद्वाज को हिरासत में ले लिया गया है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles