UPSC परीक्षा में छत्तीसगढ़ के पांच होनहारों ने लहराया परचम

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के 6 होनहारों ने इस बार UPSC में कामयाबी का परचम लहराया है। इस बार UPSC में छत्तीसगढ़ से चयनित हुए छात्र-छात्राओं में सिमी करण ने देश भर में 31वां स्थान हासिल किया है।

वहीं उमेश प्रसाद गुप्ता ने आल इंडिया में 162वीं, सूथान ने देश में 209वीं, आयुष खरे ने AIR 267वीं, जितेंद्र कुमार यादव को 331वीं और योगेश कुमार पटेल ने AIR 434वां स्थान हासिल किया है।

सिमी करण भिलाई की रहने वाली है। आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट कर सिमी को बधाई दी है।आपको बता दें कि योगेश कुमार पटेल पहले से IPS हैं। पिथौरा के रहने वाले योगेश पटेल ने 2017 के यूपीएससी में भी कामयाब हुए थे। उन्हें उस बार 571वीं रैंक मिली थी।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी टॉपर्स को बधाई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है..

Join WhatsApp

Join Now