इस्लामाबाद : अमेरिकी रक्षा विभाग का प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते तक पाकिस्तान का दौरा करेगा। पाकिस्तान एंबेसी के जरिये शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी रक्षा सचिव मंत्री रान्डेल श्राइवर ने इसकी जानकारी दी। अपने इस दौरे के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्रिमंडल पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य अधिकारी से मुलाकात करेगा।
दौरे से पहले से की पाक की तारीफ
इस कार्यक्रम के दौरान रान्डेल श्राइवर ने कहा कि सशस्त्र बलों के बीच दोनों देश के संबंधों मजबूत हुए है। यह संबंध दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने की नींव है। रान्डेल यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बेहतरीन लीडरशिप में दोनों देशों में शांति बनाए रखने के उद्देश्य को पूरा किया है।
पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान ने कही ये बात
इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के राजदूत असद मजीद खान ने कहा कि मजबूत द्विपक्षीय रक्षा संबंध पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों की पहचान हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे रक्षा सहयोग क्षेत्रीय शांति और हमारे साझा सुरक्षा हितों को बढ़ावा देने के लिए एक कारक रहे हैं।