CG :  वॉक के लिए निकले महिलाओं और युवतियों के साथ करता था छेड़छाड़, चढ़ा पुलिस के हत्थे 

रायपुर के पॉस कालोनी और इलाकों में पिछले कुछ समय से एक शख्स बाइक पर पहुँचता था और महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता था। वह खासकर रात में वॉक के लिए निकली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर : सड़क किनारे किनारे पिकअप खड़ीकर सो रहे चालक और हेल्फर से लूट, मारपीट कर लुटे 1.10 लाख, 6-7 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


पुलिस को लगातार इस तरह के वारदात की शिकायत मिल रही थी। वही बीती रात आरोपी युवक फिर से बाइक पर पहुंचा और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा। (Saket Jain Aditya Hights Raipur) लेकिन इस बार उसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खोजबीन में पता चला कि आरोपी स्थानीय आदित्य हाइट्स में रहने वाला साकेत जैन हैं।

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में सवारी बस ने 5 लोगों को रौंदा, 3 की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर 


इस सूचना के बाद पंडरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौरन आरोपी को धरदबोचा और थाने लाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। वही दूसरी तरफ आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने आदित्य हाइट्स का घेराव कर दिया। पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ।

See also  CG : मीडियाकर्मी बताकर सैनिटाइजर सप्लायर से नकद रुपये की लूट, 4 फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

 


इसे भी पढ़े :-CG : प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, जाति बंधन की वजह से परिवार शादी को नहीं था राजी