VIDEO : खौफ में यूपी सरकार : वकील को मिलने से रोका, प्रशासन पर भड़की सुप्रीम कोर्ट की वकील

Johar36garh (Web Desk)|दिल्ली के निर्भया को इंसाफ दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही थी कि रास्ते में पुलिस और प्रशासन ने उनको रोक दिया। वकील सीमा कुशवाहा और मीडियाकर्मियों को रोकने के लिए पुलिस ने धक्का-मुक्की भी की। सीमा कुशवाहा को रोकने के लिए पहले से फोर्स मौजूद थी जिसके साथ वकील की बहस भी हुई। पुलिस ने उनको जाने नहीं दिया। सीमा कुशवाहा बार-बार पुलिस से यह सवाल करती रही कि पीड़िता की लाश को पेट्रोल डालकर क्यों जलाया गया?

हाथरस में पीड़िता के भाई के बुलाने पर परिजनों से मिलने जा रही सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा को पुलिस ने कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर रोक दिया। उन्होंने कहा कि मैं पीड़िता को न्याय दिलाने आई हूं। जिस बेटी के साथ इतनी दरिंदगी की गई उसको न्याय दिलाने की जगह पुलिस ने पेट्रोल डालकर फूंक दिया। कानून व्यवस्था फेल था। आठ दिनों तक रेप का केस दर्ज नहीं किया। जब उस बेटी ने दम तोड़ दिया तो फिर उसे किस वजह से पेट्रोल डालकर जलाया? बेटियों के सम्मान की रक्षा कौन करेगा? कहा कि मैं पीड़िता के परिवार से मिलूंगी और उस बेटी को मैं न्याय दिलाऊंगी।

See also  स्कूल बस में लगी आग, मासूमों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, 7 छात्र बुरी तरह झुलसे

 

https://twitter.com/ShailendraA2Y/status/1311812850130714624?s=20