JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ में शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे धान ले जा रही ट्रक का पहिया बाइक सवार वकील को अपने साथ घसीटता ले गया, जिससे वकील के शरीर के चिथड़े उड़ गए। वकील की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई | घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन को चालू हालत में छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना पामगढ़ थाना के कुछ ही दूर की है।
पामगढ़ थाना से कुछ ही दूर स्थित मनका दाई मंदिर के पास धान ले जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलई 6474 ने बाईक क्रमांक सीजी 11 एडी 9445 में सवार वकील फनीस पांडे पिता राम कुमार 42 वर्ष निवासी कोला पारा सीऊड़ जांजगीर को अपने चपेट में ले लिया। ट्रक के पहियों में शव कुछ दूर घसीटा चला गया, जिससे धड़ का एक भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शव को पहचान पाना संभव नहीं था। बाईक नंबर और वकील के लोगो के आधार पर उसकी पहचान हुई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन को चालू हालत में छोड़ कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्ड्म के लिए शव गृह भेजवाया। परिजनों के पहुंचने के बाद शव की पहचान हो सकी। पामगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।