


जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम रामप्रसाद ओगरे निवासी बनाहील उम्र 45 वर्ष और मनचीता मेहर पकरिया निवासी मोपेट से किसी काम से पकरिया जा रहा था| वे बनहिल और पकरिया जंगल के बीच में पहुंचे थे की वन विभाग की बांस से भरी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया | जिससे 2 को गंभीर चोट आई | इसी दौरान वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य पति सुमित प्रताप सिंह उन्होंने अपने वाहन से पामगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया | जहाँ से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया है | मुलमुला पुलिस व 112 टीम घटना स्थल पहुंचकर दुर्घटनाकारित गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जाँच में जुटी है।