वन्यप्राणी के मांस के साथ आरक्षक गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही

JOhar36garh (Web Desk)| वन्यप्राणी के मांस ले जा रहे एक पुलिस आरक्षक को बलौदा बाजार के वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 किलो मांस बरामद किया है|

वन्यप्राणी के मांस के साथ आरक्षक गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि जिसके आधार पर दो टीमों का गठन किया गया था. जिन्हें अलग-अलग मार्गों पर निगरानी के लिए लगाया गया. इसी दौरान कसडोल बलौदाबाजार मार्ग में ग्राम बम्हनमुण्डी के निकट मोटर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को रोका गया. जिसकी बाइक की तलाशी लेने पर बैग में तीन किलो मांस बरामद किया. गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम चंद्र कुमार बघेल है. आरोपी आरक्षक बलौदा बाजार पुलिस लाइन में पदस्थ है. आरोपी पुलिस आरक्षक के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9,44 (1क) 44 (3) एवं 49 के तहत वन विभाग ने अपराध पंजीबद्ध किया है. वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर 14 दिनो की रिमांड मांगी.

वन्यप्राणी के मांस के साथ आरक्षक गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने की कार्यवाही

 

 

Join WhatsApp

Join Now