देश से 10 सालों बाद हटा देंगे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन,  पूर्व मंत्री नितिन गडकरी ने दिए संकेत 

भारत सरकार के पूर्व सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में चलने वाले वाहनों को लेकर अपनी नीतियों को साफ कर दिया है. नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए की गई एक पब्लिक रैली के दौरान कहा कि सरकार की कोशिश है कि क्लीनर और ज्यादा सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन सॉल्यूशन को भारत में लाया जाए.

 


इसे भी पढ़े :-प्रेम विवाह के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के का काटा गला, मंदिर में दे दी बलि


 

नितिन गडकरी का बड़ा दावा

नितिन गडकरी ने पब्लिक रैली के दौरान कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि अगले 10 सालों में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से हटा दिया जाए’. इसके साथ ही गडकरी ने इन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मार्केट में उतारने की बात कही. नितिन गडकरी ने बताया कि ‘आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बस एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं. अगर आप डीजल पर 100 रुपये खर्च करेंगे, तो इलेक्ट्रिसिटी केवल 4 रुपये लेगी’.

See also  10 साल बाद कौन सी बीमारी होगी? अब पहले से बताएगा एआई !

 


इसे भी पढ़े :-बीच सड़क युवती पर तलवार से ताबड़तोड़ वार, हुई मौत, घटना का विडियो वायरल


 

गडकरी का फ्यूचर प्लान

नितिन गडकरी पहले भी ICE व्हीकल्स के इस्तेमाल को बंद करने के बारे में कह चुके हैं. लेकिन इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की थी. नितिन गडकरी ने एक और लक्ष्य रखा है कि वो हाइब्रिड व्हीकल्स पर GST को कम करने की कोशिश करेंगे और देशभर से करीब 36 करोड़ पेट्रोल और डीजल व्हीकल को हटाने का प्रयास करेंगे.

 


इसे भी पढ़े :-प्रिंसिपल ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, अश्लील विडियो किया वायरल, ट्रेन के सामने कूदी छात्रा


 

गडकरी ने किया बड़ा दावा

नितिन गडकरी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए अपने लक्ष्य को पर भरोसा जताते हुए बताया कि ‘100 फीसदी ऐसा होगा. ये काम मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. ऐसा मेरा मानना है’. नितिन गडकरी लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल पर जोर देते आए हैं और इसी के साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में बढ़त देखने को भी मिली है.

See also  एलएसी पर स्थिति स्थिर, लेकिन सामान्य नहीं : सेना प्रमुख

 


इसे भी पढ़े :-चंद्रशेखर ने दो सांसदों के साथ बनाई तिगड़ी, देखें इंडिया या एनडीए किसकी मुश्किलें बढ़ाएंगी ?