JJohar36garh News|मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना की बंदरा पंचायत के एक गांव में एक युवक को दूसरी शादी करनी महंगी पड़ी. पोल खुलते ही दुल्हन पक्ष के लोग आक्रोशित हो उठे. दूल्हा और उसके पिता सहित सात बारातियों को बंधक बना लिया. वहीं, दुल्हन के माता-पिता की तबीयत बिगड़ गई, उनका घर पर ही इलाज चल रहा है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि इसपर रविवार को फैसला होगा. दूल्हे के अन्य परिजनों को भी बुलाया गया है. शुक्रवार रात दरभंगा के मोरो थाना के पटोरी निवासी पलटू राम का 26 वर्षीय पुत्र मनोज राम बारात लेकर बंदरा पंचायत के एक गांव पहुंचा था.
शनिवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई. इसके आधा घंटा के बाद कार सवार कई लोग दुल्हन के दरवाजे पर आ धमके. इस दौरान एक महिला जोर-जोर से रोकर कहने लगी कि जिस मनोज राम की शादी हुई है, वह उसका पति है और बच्ची का पिता है. यह सुनकर दुल्हन के परिजन और नाते-रिश्तेदार सन्न रह गए. तुरंत पीछा कर रास्ते से दूल्हे की गाड़ी को पकड़ा गया. गाड़ी में सवार दूल्हा, उसके पिता, बहनोई, ममेरे भाई और तीन बच्चे समेत सात बारातियों को बंधक बना लिया गया. मनोज राम को अपना पति बताने वाली महिला बेनीबाद ओपी क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि करीब दो साल पहले शादी हुई थी. सालभर बाद एक पुत्री ने जन्म लिया, इसके बाद से मनोज राम बाइक की डिमांड करने लगा. इनकार पर मारपीट करने लगा तबसे वह मायके में रह रही थी, लेकिन वह बराबर वहां आता-जाता रहता था.