कपड़े दुकान में खुलेआम शॉर्ट्स ट्राय करती लड़की का विडियो वायरल, सोशल मीडिया मचा बवाल, कोई नया जमाना तो कोई कहा रहा अश्लीलता

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। वायरल वीडियो और फोटो ने कई बार सोशल मीडिया पर बवाल काटा है, तो कभी-कभी वायरल वीडियोज ने किसी को रातों रात स्टार भी बना दिया है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को फेमस करने के लिए अजीबोगरीब हरकत करते हुए वीडियो बनाकर वायरल करते रहते हैं, जिसका ताजा उदाहरण होली के सयम देखने को मिला। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


इसे भी पढ़े :-पैरावट में संबंध बनाते युवक-युवती का विडियो वायरल, यूजर्स ने कहा वायरल करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही


 

सामने आए वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती कपड़े की दुकान पर नए शॉर्ट्स ट्राय कर रही है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि नए कपड़े ट्राई करने के लिए युवती ने ट्रायल रूम में जाने के बजाए सभी के सामने ही कपड़े बदलने लगती है। कपड़े की दुकाने में युवती की ये हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

See also  चालान काटने की फ़िराक में पुलिस, रुकवाया बुलेट को, देखकर हो गया पोपट, आप भी हो जाएँगे लोटपोट

वायरल वीडियो पर लोग कमेंट कर युवती पर ताना कस रहै हैं तो दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो युवती की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

 

 


इसे भी पढ़े :-खूबसूरत लड़कियों के पोस्टर देख याद आ गए चाचा को जवानी के दिन हुए ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें विडियो


 

 

 

 


इसे भी पढ़े :-बच्ची की आँखे हरी होने पर बहु पर किया शक, कराया DNA, सास की बेवफाई के मिले सबूत 

See also  बंदर ने छीना महिला का फोन, खाने के फल दिए बिना नही किया वापस, दिखा रहा था नखरा