Johar36garh (Web Desk)| देश में कोरोना वायरस (Covid-19) का कहर जारी है. इस वायरस की वजह से तमिलनाडु में विधायक की मौत का पहला मामला सामने आया है. द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के विधायक जे. अनबालागन (J Anbalagan) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. अनबालागन एक हफ्ते पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. चेन्नई के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया. अनबागजन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे. कोरोना वायरस से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये देश में पहला मामला है.
कोरोना से देश में पहले जनप्रतिनिधि की मौत
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से विधायक का निधन
DMK विधायक जे. अनबालागन की कोरोना संक्रमण से मौत
विधायक अनबालागन का चेन्नई के निजी अस्पताल में सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हुआ
अनबागजन चेन्नई पश्चिम जिले में DMK सेक्रेटरी भी थे @bstvlive
— Awais Usmani اویس عثمانی 🇮🇳 (@awais__usmani) June 10, 2020
बीते मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत और जुकाम-बुखार की शिकायत के बाद अनबालागन का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से ही वह चेन्नई के डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती थे. 61 साल के अनबालागन को किडनी से जुड़ी बीमारी भी थी. उनका शुगर लेवल भी हाई था.
हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. इलनकुमार कलियामूर्ति के मुताबिक, विधायक की हालात सोमवार शाम से बिगड़ गई थी. उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट (ICU) में शिफ्ट किया गया था.
बड़ी खबर-कोरोना ने ली जनप्रतिनिधि की जान, DMK विधायक का हुआ निधन
जे. अनबालागन (J Anbalagan) चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे, बुधवार सुबह करीब 7 बजे उनका निधन हो गया, कोरोना वायरस (Coronavirus) से किसी जन-प्रतिनिधि की मौत का ये देश में पहला मामला है।#Chennai
— Danish Khan (@Danishk77853628) June 10, 2020