महिला व पुरुष कर्मचारी का अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग से संबंधित

धमतरी । इन दिनो मगरलोड क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हुआ है जिेसमें महिला और पुरूष अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है क्योकि इसमेें जो महिला पुरूष दिखाई दे रहे है वह शासकीय कर्मचारी बताये जा रहे है।
मगरलोड क्षेत्र के जंगल में महिला-पुरूष वीडियो में कैद हुए है जिसे किसी स्थानीय युवक ने बनाया है इस वीडियो के बाद से क्षेत्र जनाक्रोश है। बताया जा रहा है कि दोनो महिला-पुरूष शिक्षा विभाग से संबंधित है। इस वीडियो को लेक एक दूसरे को ट्रांसफर करने में भी हिचक रहे है। यह लगभग 20 दिन पहले का मामला है। लेकिन इब तक इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही हुई है। वीडियो बनाने वाला बकायदा पुछ रहा है कि ऐसी हरकते करनी चाहिए क्या? जिस पर जवाब दिया जाता है यह उनका निजी जीवन है यह भी बताया जा रहा है कि दोनो महिला-पुरूष शादी शुदा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी टीके साहू ने कहा कि उन्होने वीडियो नही देखा है और अभी छुटटी पर है। प्रभारी डीईओं आरएन मिश्रा ने कहा कि अभी वे मीटिंग मेें है बाद में बात करेंगे। अब देखना होगा कि क्या इसे किसी के निजी जीवन का मामला मानकर छोड दिया जाता है या फिर आगे होने वाले दुष्प्रभाव को देखते हुए कार्यवाही की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now