जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ में एक रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने 80 लाख से अधिक रुपए के गबन करने का आरोप लगाया है | उन्होंने पामगढ़ एसडीएम एसडीएम को लिखित रूप में ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है| साथ ही तत्काल रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की भी मांग की है| मामला ग्राम पंचायत बोरसी का है|
ग्राम पंचायत बोरसी के ग्रामीण बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्होंने शासन की हितग्राही योजनाओं की राशि का गबन करने का आरोप रोजगार सहायक चंदन भारद्वाज पर लगाया है | ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री इंदिरा आवास की राशि में हेराफेरी की है| नरेगा कार्य के दौरान मजदूरों को होने वाले भुगतान राशि का भी गबन किया है| इसी तरह गौठान निर्माण में मिलने वाली राशि का पूरा खर्च नहीं करते हुए शेष राशि को भी डकार गया है | हमेशा कार्य अवधि के दौरान शराब के नशे में रहता है| साथ ही हितग्राहियों को डराने धमकाया जाता है | इन सभी से परेशान होकर ग्राम के महिला सरपंच और उपसरपंच, पंच और ग्रामीणों ने एसडीएम आर के तम्बोली को लिखित आवेदन प्रस्तुत कर तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है |
पामगढ़ एसडीएम ने जाँच के उपरांत रोजगार सहायक पर कार्यवाही की जाएगी | एसडीएम ने बताया की इस सम्बन्ध में शिकायत मिली है| जिस पर रोजगार सहायक को जवाब तलब किया गया था | जिसमें उन्होंने किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं करने की बात कही गई थी |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/employment-assistant-accused-of-embezzling-over-rs-80-lakh-officials-involved-in-probe/