ख़राब सड़क को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित : जांजगीर–चांपा जिला के पामगढ़ में देवरी से ससहा तक जाने वाली सड़क की बदहाली अब ग्रामीणों के सब्र का बांध तोड़ रही है। सात साल से अवैध रेत परिवहन के कारण सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। परेशान ग्रामीणों ने अब कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो 10 दिसंबर 2025 को देवरी मोड़ मेन रोड, बिलासपुर में चक्का जाम किया जाएगा।

ख़राब सड़क को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित, बड़ी भारी वाहनों से हुआ बुरा हाल
ग्राम पंचायत देवरी से ससहा तक का करीब 6 किलोमीटर का मार्ग लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। ग्रामीणों का कहना है कि देवरी मोड़ से नवागांव तक रोज़ाना भारी वाहनों में रेत परिवहन होने से सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे, धूल और उड़ती रेत के कारण लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है, वहीं स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
ख़राब सड़क को लेकर ग्रामीण हुए आक्रोशित : इसी समस्या को लेकर देवरी, लोही, खोरसी, तलगांव, नवागांव, सिंघलदेवरी और आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपा है। उन्होंने 15 दिनों के भीतर रेतघाट की जांच कर अवैध रेत परिवहन रोकने और सड़क की त्वरित मरम्मत कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो 10 दिसंबर 2025 को देवरी मोड़ मेन रोड, बिलासपुर में चक्का जाम किया जाएगा।