छिबरामऊ: कोटा चयन को बुलाई गई खुली बैठक में कई घंटे ग्रामीण तपती धूप में बैठे रहे। मतदान से कुछ देर पहले अधिकारी मौके से चले आए। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया।
गुरुवार को कोट चयन के लिए ग्राम पंचायत खुबरियापुर में बैठक बुलाई गई थी। बीडीओ शदानंद दीक्षित, एडीओ पंचायत पर्यवेक्षण अधिकारी मृदुल दुबे, सचिव कौशलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हुए। महिलाएं व युवक बड़ी संख्या में थे। इसके बाद तीन आवेदकों के लिए मतदान प्रक्रिया तय की गई। लोगों को लाइन में बिठाया जाने लगा। इस बीच कुछ लोग हंगामा करने लगे। बीडीओ मौके से चले आए। कुछ देर बाद अन्य अधिकारी भी वापस हो गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हंगामा किया। फोर्स ने शांत कराया। ग्रामीणों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत की। बीडीओ ने बताया कि वह विभागीय काम से चले आए थे। एडीओ पंचायत की देखरेख में प्रक्रिया होनी थी। उन्होंने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजपाल सिंह ने बताया कि मतदान के लिए लाइनें लग रही थी। इसी बीच अधिकारी बिना कुछ बताए ही मौके से चले गए। इससे पहले भी इस कोटा चयन की बैठक टाल दी गई थी। एसडीएम गौरव शुक्ला ने बताया कि बैठक के बारे में बीडीओ व पर्यवेक्षण अधिकारी से बात करेंगे।