अकलतरा : 3 दिनों से बिजली बंद से परेशान ग्रामीण, मांग पूरी नहीं होने तक बैठे रहे दफ्तर के बाहर

3 दिनों से बिजली बंद से परेशान ग्रामीण, मांग पूरी नहीं होने तक बैठे रहे दफ्तर के बाहर

जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम अमोरा में पिछले तीन दिनों से बिजली पूरी तरह से बंद थी। शिकायत के बाद बिजली कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। इससे परेशान होकर बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजली ऑफिस अकलतरा पहुंचे और कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल समस्या पर ध्यान देते हुए सिद्ध बाबा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 7 में दो नग 25 केवी का ट्रांसफार्मर भिजवाया और साथ ही इस जगह पर बिजली भार में वृद्धि करते हुए 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी ग्रामीण ऑफिस को छोड़कर घर वापस लौटे।

 

इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे

 

भीम आर्मी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेन्दर लहरे ने बताया कि अमोरा वार्ड नंबर 7 सिद्ध बाबा मोहल्ला में लगे ट्रांसफार्मर को 9 तारीख को हुई बारिश में आकाशीय बिजली गिरने से खराब हो गई थी। इसके बाद पूरा गांव अंधेरे में डूब गया था। बिजली विभाग में शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहा था। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण बिजली ऑफिस अकलतरा पहुंच गए और ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर बिजली ऑफिस की गेट के सामने बैठ गए। सुरेन्दर लहरे ने बताया कि गांव में लो वोल्टेज की भी काफी समस्या रहती है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अधिकारी ने तत्काल 63 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति दी। उन्होंने तत्काल 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर भेजें। अधिकारी के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और वह वापस लौटे।

 

3 दिनों से बिजली बंद से परेशान ग्रामीण, मांग पूरी नहीं होने तक बैठे रहे दफ्तर के बाहर

 

अकलतरा : 3 दिनों से बिजली बंद से परेशान ग्रामीण, मांग पूरी नहीं होने तक बैठे रहे दफ्तर के बाहर अकलतरा : 3 दिनों से बिजली बंद से परेशान ग्रामीण, मांग पूरी नहीं होने तक बैठे रहे दफ्तर के बाहर

Join WhatsApp

Join Now