टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारूख इंजीनियर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और टीम के चयनकर्ताओं पर बड़ा हमला बोला है. भारत के इस 81 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने चयन समिति की जमकर खिंचाई की है. यहां तक कि उन्होंने इसे मिकी माउस चयन समिति करार देते हुए कहा है कि ये लोग वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे. उन्होंने एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही कहा कि दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व खिलाड़ी को चयन समिति का हिस्सा होना चाहिए.
फारूख इंजीनियर को उनकी बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता है और उन्होंने एक बार फिर बड़े सख्त लहजे में भारतीय चयनकर्ताओं पर हमला बोला है. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाले मौजूदा चयन पैनल का गठन साल 2016 में हुआ था. फारूख ने इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2019 के दौरान के एक वाकया का जिक्र किया है, जिसमें वो एक व्यक्ति से मिले जो भारतीय चयनकर्ता था, लेकिन फारूख को उनकी भूमिका स्पष्ट नहीं हो सकी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फारूख इंजीनियर ने कहा, ‘मौजूदा चयन समिति के पास जरूरी अनुभव ही नहीं है. हमारे पास मिकी माउस चयन समिति है. विराट कोहली का बड़ा प्रभाव है, जो अच्छी बात है, लेकिन सेलेक्टर्स कैसे क्वालीफाइड हुए? उन्होंने 10-12 टेस्ट मैच ही खेले हैं. यहां तक कि वर्ल्ड कप के दौरान मैं एक सेलेक्टर से मिला, जिसे मैं जानता तक नहीं था. उसने भारतीय टीम का ब्लेजर पहन रखा था, इसलिए मैंने पूछा कि तुम कौन हो? उसने कहा मैं टीम इंडिया का सेलेक्टर हूं. ये सभी विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे. मुझे लगता है कि दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व खिलाड़ियों को चयन समिति में होना चाहिए.’
सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से खुश हैं इंजीनियर
फारूख इंजीनियर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बीसीसीआई का नया अध्यक्ष (BCCI President) बनने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘वह एक शानदार खिलाड़ी थे. एक ऐसा कप्तान जो साहसी फैसले लेता था. मुझे उम्मीद है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर भी सौरव गांगुली ऐसे ही साहसी फैसले लेंगे.’
फारूख इंजीनियर का करियर प्रोफाइल
फारूख इंजीनियर ने टीम इंडिया के लिए साल 1961 से लेकर 1975 तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 31.08 की औसत से 2611 रन बनाए हैं. उनके नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक हैं. इसके अलावा इंजीनियर ने देश के लिए 5 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38 की औसत से 114 रन बनाए हैं. (news18)