कुवारी माँ ने जन्म देने के बाद बच्चे को फेंका, नाजायज बाप ने झाड़ियों में मिला कहकर पहुंचाया अस्पताल, ऐसे खुला राज

0
229
कुवारी माँ ने जन्म देने के बाद बच्चे को फेंका

दुर्ग में फिर एक बार नवजात शिशु से जुड़ा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां खुद मां ने अपने शिशु को जन्म के बाद बाहर फेक दिया । इधर बच्चे के नाजायज पिता ने ही शिशु को झाड़ियों में मिले होने की बात कहकर जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इसे भी पढ़े :-वॉट्सऐप चलाने वाले हो जाए सावधान, RBI ने जारी की चेतावनी, जाने क्या कहा रिजर्व बैंक ने

 

दरअसल, दो दिन पहले दो युवकों ने एक जिंदा नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने अस्पताल को बताया कि शिशु उन्हें रेलवे पटरी के करीब झाड़ियों में रोते हुए पड़ा मिला था। मोहन नगर पुलिस ने दोनों युवकों गुरुदर्शन सिंह संधू और यश साहू के बयान पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

 

इसे भी पढ़े :-भयानक एक्सीडेंट कार के उड़े चिथड़े, पति-पत्नी की मौत दर्दनाक, बाल-बाल बचे 2 बच्चे

 

मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस के आला अधिकारी ने टीम बनाकर जांच शुरू की।वहीं इस मामले में दोनों ही युवकों पर संदेह होने पर पुलिस ने बारीकी से पूछताछ की। जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, गुरुदर्शन सिंह का प्रेम संबंध एक युवती के साथ था। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई, लेकिन गुरुदर्शन सिंह पहले से ही शादीशुदा था, इस वजह से बह बच्चे को अपनाने में आनाकानी कर रहा था।

 

 

इसे भी पढ़े :- भयानक एक्सीडेंट कार के उड़े चिथड़े, पति-पत्नी की मौत दर्दनाक, बाल-बाल बचे 2 बच्चे

 

वहीं युवती ने अपने ही घर पर ही बच्चे को जन्म दिया और नारफुल सहित खिड़की के बाहर फेक दिया था, लेकिन आरोपी गुरुदर्शन सिंह ने उस शिशु को उठाकर अपने साथी के साथ जिला अस्पताल पहुंच कर कहानी गढ़ने लगा। पुलिस ने युवती सहित दोनों युवकों के खिलाफ BNS की धारा 93 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है।

 

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली नौकरी, अंतिम तिथि 23 मार्च