कोसला हत्याकाण्ड : विवेचना को प्रभावित कर सकते हैं हत्यारे, निष्पक्ष जाँच को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय

JJohar36garh News|जांजगीर जिले के पामगढ़ के कोसला गांव के ग्रामीण सोमवार को सैकड़ों की तादाद में एसपी कार्यालय पहुंचे और हत्यारों के खिलाफ की जा रही विवेचना में तेजी और गंभीरता लाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही मृतक के परिवार के सदस्यों को 50 लाख और घायलों के परिजनो को 20 लाख रूपये मुआवजा देने की भी मांग की है जिस पर पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता पूर्वक विवेचना का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि 22 दिसंबर की रात पामगढ़ के कोसला गांव में रौताही मड़ाई मेले में चाकू बाजी हुई थी जिसमें तथाकथित कांग्रेसी नेता अजय वर्मा ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर 4 लोगों पर चाकू और पंच से प्राण घातक हमला किया था इस हमले में एक युवक ने बिलासपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था वही तीन अन्य लोग अभी भी गंभीर हालत में बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती हैं।

कोसला हत्याकाण्ड : विवेचना को प्रभावित कर सकते हैं हत्यारे, निष्पक्ष जाँच को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एसपी कार्यालय

सोमवार को ज्ञापन सौपने जांजगीर एसपी कार्यालय पहुँचे कोसला के ग्रामीणों को आरोपी के कांग्रेस पार्टी से जुड़े होने की वजह से कई संशय हैं जिसकी वजह से उन्होंने ज्ञापन सौंपा है जिसमें उल्लेख किया है कि ग्राम पेण्ड्री निवासी अजय कुमार वर्मा, विजय वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, मिथिलेश वर्मा एवं ताराचंद कश्यप, सूरज कश्यप ने एक राय होकर चांकू, पंच एवं अन्य धारदार हत्यार से महेश्वर कश्यप (मृतक),दिलसिंह कंवर, राजेश्वर सिंह कंवर, एवं कलीराम यादव को जान से मारने की नियत से मारपीट किया जिसमें महेश्वर कश्यप की मृत्यु हो गयी तथा अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है। ज्ञापन के अनुसार  अभियुक्त अजय कुमार वर्मा वगैरह राजनितीक पहुंच वाले व्यक्ति है वर्तमान में कांग्रेस पदाधिकारी है इसलिये गवाहो को प्रभावित कर सकता है तथा साक्ष्य से छेड़छाड़ करा सकता है। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री से निष्पक्ष एवं सही विवेचना कराये जाने की मांग करते ताकि अपराधियों को कठोर से कठोर दण्ड न्यायालय से दिया जाये। ग्रामीणों में उल्लेख किया है कि हमें आशंका है की राजनितीक प्रभाव से आरोपी विवेचना को प्रभावित कर सकते। इसके साथ ही ग्रामिणों ने मृतक के परिवार के सदस्यों को 50 लाख और घायलों के परिजनो को 20 लाख रूपये मुआवजा देने की भी मांग की है।

Join WhatsApp

Join Now