Sunday, September 15, 2024
spot_img

Vodafone Idea ने की वापसी, सब्सक्राइबर्स के मामले में Jio को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली : Vodafone Idea एक बार फिर से सबसे ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर वाली कंपनी बन गई है। TRAI की नई रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone Idea ने जुलाई-अगस्त में Jio से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़े हैं। 31 जुलाई 2019 तक Vodafone Idea के 380 मिलियन यानी की 38 करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर हो गए हैं। वहीं, Jio के 339.8 मिलियन (लगभग 34 करोड़) यूजर्स हैं, जबकि भारती Airtel के 328.5 मिलियन (लगभग 33 करोड़) एक्टिव यूजर्स हैं।

TRAI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,168.3 मिलियन यानी कि लगभग 117 करोड़ हो गई है। जूलाई के अंत तक Reliance Jio और BSNL ने ही नए सब्सक्राइबर्स जोड़े थे। Jio ने 8.5 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जोड़े, जबकि BSNL ने 2 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। हालांकि, Vodafone Idea ने पिछले जुलाई के अंत से लेकर इस जुलाई के अंत तक सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स खोए हैं। Vodafone Idea का ये ट्रेंड पिछले कई महीने से बना हुआ है।

TRAI की ताजा रिपोर्ट में भारतीय टेलिकॉम बाजार पर प्राइवेट सेक्टर कंपनियों का दबदबा कायम है। इस समय देश के 89.73 फीसद यूजर्स प्राइवेट टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि केवल 10.27 फीसद यूजर्स ही पब्लिक टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस ले रहे हैं। Vodafone Idea का कुल मार्केट शेयर 32.53 फीसद है, जबकि Jio का मार्केट शेयर 29.08 फीसद है। वहीं, काफी लंबे समय तक देश की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी रही Airtel का मार्केट शेयर 28.12 फीसद है। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की बात करें तो इस समय BSNL का कुल मार्केट शेयर 9.98 फीसद है, जबकि दिल्ली और मुंबई में सर्विस देने वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनी MTNL का मार्केट शेयर 0.29 फीसद है।

एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स के अनुपात की बात करें तो कुल यूजर्स के मुकाबले 94.95 फीसद एक्टिव यूजर्स के साथ Airtel पहले स्थान पर है। वहीं, 83.07 फीसद एक्टिव यूजर्स के साथ Jio दूसरे स्थान पर है, जबकि 81.91 फीसद एक्टिव यूजर्स के साथ Vodafone Idea तीसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स वाले राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 88 फीसद एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि हरियाणा 71.56 फीसद एक्टिव यूजर्स के साथ सबसे कम एक्टिव यूजर्स वाला राज्य है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles