Johar36garh News|जांजगीर जिला नवागढ़ के ग्राम पंचायत पचेड़ा में सरपंच द्वारा चुनावी रंजिस को लेकर ग्रामीणों को परेशान करने का मामला सामने आया है। जिसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री से की है।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच बदलापुर के तहत कार्य कर रहा है। जिन-जिन लोगों ने पंचायत चुनाव में सरपंच को वोट और समर्थन नहीं किया। उनके विरूद्ध बदले की कार्यवाही की जा रही है। ग्रामीणों ने अपनी षिकायत में कहा है कि घर के सामने प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत पक्का सड़क बना हुआ है, जहां से गांव के लोग आना -जाना करते है।
बावजूद इसके , पचेड़ा सरपंच कृष्ण कुमार कष्यप द्वारा व्यक्तिगत रूप से परेषान करने के लिए हमारे कच्चे मकान व बाड़ी को उजाड़ कर उससे कच्चा रास्ता निकालने ग्राम पंचायत में प्रस्ताव कराकर उसका वर्क आर्डर भी स्वीकृत करा लिया गया है। ताकि हमसे चुनाव के समय का बदला ले सके।
जिसको लेकर हमारे द्वारा पंचायत में आपत्ति किया गया उक्त रास्ता की आवश्यकता लोक हित में नहीं है यदि मुख्य सड़क होने के बाद भी कच्चा सड़क बनाया गया तो हम बेघर हो जायेंगे। इसपर सरपंच द्वारा धमकाते हुए कहा गया कि मुझे मालूम है तुम सब ने मुझे वोट नहीं दिया है और चुनाव के समय मेरे विरोध में कार्य किया है, मै तुम सभी को बेघर कर दुंगा, मैं तुम सब को सरपंच की ताकत बताउंगा। तब से सरपंच द्वारा समय-समय पर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले को लेकर पचेड़ा के ग्रामिणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है। जिसकी प्रतिलीपी भी मुख्यमंत्री को भेजी गई है।

