खाने की चीज चाहता था बंदर नहीं मिला तो गुस्से में खीच दिया बच्ची का बाल, देखें विडियो

बंदर या लंगूर की पहचान उनकी शरारतों से होती है. वे कब कौन सी शरारत पर उतर जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता है. किसी का सामान लेकर भागना हो या किसी को पीटकर भागना हो बंदर इसमें माहिर होते हैं. सोशल मीडिया पर अभी बंदर से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भागकर आता है और बच्ची के बाल खींचने लगता है. किसी को कुछ भी समझ नहीं आया कि आखिर बंदर ने अचानक ये किया क्यूं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो को देख मालूम होता है टूरिस्ट बच्चों के साथ भ्रमण पर निकले हैं. तभी रास्ते में एक बंदर की नजर उन पर पड़ जाती है. वो भागे-भागे उनके पास पहुंच जाता है. लोग उसे भगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जाते-जाते बंदर ने एक छोटी बच्ची के बाल खींच लिए. बच्ची दर्द से रोने लगी और बंदर वहां से भाग निकला. पता चलता है कि बंदर उनसे खाने की चीज चाहता था और नहीं मिलने पर उसने बच्चे को सजा दे दी.

बंदर की ऐसी हरकत कोई नई बात नहीं है. इससे पहले तमाम वीडियोज में देखा गया है कि बंदर इस तरह की शरारतें करते ही रहते हैं. इस वीडियो को @IamSuVidha नाम के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है.

Join WhatsApp

Join Now