JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिले के प्रभारी व स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने जांजगीर-चांपा जिले के प्रवास के दौरान सर्किट हाउस जांजगीर में मुलाकात की| इस दौरान अजाक्स ब्लाक बम्हनीडीह के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया । संगठन के सदस्यों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अवगत कराया कि संघ के द्वारा लगातार सामाज हित मे कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार से संबंधित कार्य किया जा रहा है।
जुलाई माह में आजाक्स ब्लाक बम्हनीडीह के द्वारा पेड़ जगाबो पेड़ बचाओ जनजागरूकता अभियान के तहत लगभग 800 पौधों का रोपण किया गया और उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया ।उसी तरह के अजाक्स के सामाजिक सरोकार के तहत आजाक्स चला गांव की ओर के माध्यम से प्रदेश के समस्त जिलों में लोगों को शिक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पर्यावरण सहित शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया जा रहा है ।छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए निबंध प्रतियोगिता,ऑनलाइन करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है ।साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने संगठन को कैलेंडर विमोचन की बधाई देते हुए समाजहित मे कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंहदेव जी, कलेक्टर यशवंत कुमार,एस पी श्रीमती पारुल माथुर ,संगठन के प्रतिनिधि सदस्य पी एल महिपाल प्रांतीय महासचिव,ड्रा अमित मिरी प्रदेश सचिव ,जितेंद्र रत्नाकर ब्लॉक अध्यक्ष ,डॉ जैनेंद्र सूर्यवंशी,पी बनर्जी, संतोष नेताम,बृजमोहन सिंह गोंड़, मुकेश खूँटे सहित जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।