पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजाम (environmental activist licypriya kangujam): यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक पर्यावरण कार्यकर्ता का मोबाइल बाइकसवार दो लुटेरे उस वक्त छीन ले गए, जब वो दिवाली की पूर्व संध्या पर लोगों को जागरुक करने के लिए एक लाइव वीडियो शूट कर रही थी। मामला ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी का है, जहां रविवार को करीब 8:30 बजे 11 साल की लिसिप्रिया कंगुजाम नाम की पर्यावरण कार्यकर्ता फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील कर रही थी। अचानक बाइकसवार दो लुटेरे आए और लिसिप्रिया कंगुजाम का मोबाइल झपटकर ले गए।
अपने मोबाइल स्नैचिंग की जानकारी लिसिप्रिया कंगुजाम ने खुद ट्विटर पर दी। नोएडा पुलिस को टैग करते हुए लिसिप्रिया कंगुजाम ने ट्विटर पर लिखा, ‘हेलो नोएडा पुलिस, ये बहुत ही अर्जेट मामला है। अभी 10 मिनट पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी में बेलाना स्ट्रीट मार्केट के सामने जब मैं फेसबुक लाइव कर रही थी, तो तभी बाइकसवार दो लुटेरे मेरा मोबाइल छीनकर ले गए। कृपया मेरी मदद कीजिए।’
वहीं, लिसिप्रिया कंगुजाम के ट्वीट पर पुलिस ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और बिसरख एसएचओ आगे की कार्रवाई करेंगे। डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह ने बताया कि मोबाइल स्नैचर आमतौर पर उन लोगों को अपना निशाना बनाते हैं, जो सड़क किनारे चलते हुए फोन पर बात करते हैं या वीडियो बनाते हैं। इस मामले में आईपीसी की धारा 392 (लूट) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।(Agency)