दुनियाभर में कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें खतरों से खेलने का शौक होता है. वे खतरनाक से खतरनाक स्टंट को भी करने से नहीं घबराते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हीरो बनने के लिए बेतुकी चीजें भी करते हैं. इस चक्कर में उन्हें कई बार लेने के देने भी पड़ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के ऊपर ही स्टंट दिखाना शुरू कर देता है. वो ऐसी-ऐसी हरकतें करता है जिसे देख हर कोई चौंक जाता है. स्टंट के दौरान ही शख्स की हालत उस समय खराब हो गई जब बिजली का तार उससे टकरा गया. फ्रेम में जो कुछ कैद हुआ कभी यकीन नहीं होगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक ट्रेन में लड़का खिड़की के सहारे अटक जाता है. वो बेतुके स्टंट दिखाकर लोगों को इंप्रेस करना शुरू कर देता है. वो कभी खिड़की से लटका हुआ नजर आता है तो कभी पोल से खुद को बचाने की कोशिश में लग जाता है. इतना ही नहीं अगले ही पल लड़का ट्रेन की छत पर चढ़ जाता है और स्टंट दिखाना शुरू कर देता है. कुछ ही देर में वो बिजली की तार के चपेट में आ जाता है. फिर क्या था उसे तगड़ा शॉक लगा और वो वहीं चित हो गया.
अंत में पड़ गए लेने के देने
वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि लड़के का हाथ और उसकी पीठ पूरी तरह से जल गई. उसे स्टंट दिखाने के चक्कर में लेने के देने पड़ गए. अपनी हालत देख शायद जिंदगी में अब कभी वो स्टंट की कोशिश नहीं करेगा. इसे @gillujojo नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. कुछ सेकेंड का यह वीडियो हजारों की सख्या में व्यूज और लाइक्स भी बटोर चुका है. इस पर हमेशा की तरह यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
Roasted 😭 pic.twitter.com/K94D95YW4F
— vibh (@gillujojo) January 25, 2024