पामगढ़ : बहन को बचा रहा था छेड़छाड़ से, अन्य युवकों ने कर दी जमकर पिटाई, मामला दर्ज़ 

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान बहन के साथ हो रहे छेड़छाड़ का विरोध करना एक भाई को महंगा पड़ गया| उसकी और उसके भाई की अन्य युवकों ने जमकर पिटाई कर दी| शिकायत के बाद पुलीस ने धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| घटना पामगढ़ थाना के ग्राम भैसों की है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने बताया की  2 फरवरी को दोपहर 02.00 बजे करीब ग्राम भैसो के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम हो रहा था |वहां उसकी भी पढाई करती है| तो वह भी कार्यक्रम देखने गया था| उसी दौरान एक लडका जिसका उसकी बहन के बाल को पीछे से डंण्डा से टच कर रहा था| जिसे मना किया मना करने के दौरान ग्राम झिलमिली का एक लड़का जिसके पैर को पीड़ित के पैर से ठोकर लग गया| ठोकर लगने से उस लडके के द्वारा पीड़ित को गंदी गंदी गाली देने लगा| उसे गाली देने से मना किया तो उसके अन्य साथी विशाल बंजारे, अमन बंजारे, विमल बंजारे एक राय होकर आये और मेरे दोस्त को क्यो लड़ाई झगडा कर रहे हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौच देते हुये जान से मारने की धमकी दी | फिर विशाल बंजारे अपने हाथ में पहने चूडा से पीड़ित के सिर को मारा तथा अमन बंजारे, विमल बंजारे एवं उसके अन्य साथी हाथ मुक्का से मारपीट किये है| मारपीट करने से सिर एवं दाहिने हाथ में चोट लगा है | घटना को देखकर पीड़ित का भाई बीच बचाव करने आया तो उसे भी गंदी गंदी गाली देकर विशाल बंजारे अपने हाथ में पहने चूडा से उसके सिर को मारा जिससे उसके सिर में चोट लगा है|  इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है|
See also  CG : पिकनिक मनाकर लौट रहे लोगों की पिकअप वाहन पलटी, 15 लोग घायल