नहरों में 12 मार्च से पानी बंद, होली के मद्देनज़र कलेक्टर ने दिए निर्देश : जांजगीर जिला में होली के मद्देनज़र कलेक्टर आकाश छिकारा ने नहरों में एक सप्ताह के लिए पानी देना कम कर देने का आदेश जल प्रबंधन को दिया है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च से 18 मार्च तक नहरों में पानी कम दिया जाएगा। जिससे होली के त्यौहार के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की संभावनाओं से बचा जा सके। सभी किसान इस अवधि तक खेतों के पानी को रोक कर रखने की सलाह दी है| जिससे फसल को नुकसान न पहुंचे। 18 मार्च के बाद फिर से पानी शुरू कर दी जाएगी।
मामा को लगाया लाखों चूना, ढाबा संचालक भांजे पर जानलेवा हमला, विडियो आया सामने