जांजगीर में पानी टेंकर ने दिब्यांग को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, तीन घंटे आंदोलन पर बैठे थे परिजन

0
194
पानी टेंकर ने दिब्यांग को रौंदा

जांजगीर जिला के बलौदा में एक पानी टेंकर की चपेट में आने एक दिब्यांग युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बस स्टैंड में तीन घंटे आंदोलन पर बैठे थे और शव उठाने नहीं दे रहे थे। बहुत समझाने के बाद सवा लाख रुपए के मुआवजे पर परिजनों ने आंदोलन समाप्त किया।

 

इसे भी पढ़े :- फोन पे से हर दिन कमाएं 500 से 1000 तक, जाने कैसे

 

बताया जा रहा है कि अकलतरा चौक में रहने वाले संतोष यादव पिता झाड़ू राम यादव उम्र 47 वर्ष रोज की तरह घूमने निकला था। जब वह बस स्टैंड के पास वाली गली में गया तो सामने से आ रही पानी आपूर्ति करने वाले टैंकर ने उसे धक्का दे दिया और उसे कुचल दिया। संतोष यादव का तुरंत देहांत हो गया।

 

 

परिजनों को जब यह पता चली तो तुरंत मौके पर पहुंचे। बलौदा थाना प्रभारी अशोक वैष्णव भी सदल पहुंचे साथ ही नायब तहसीलदार भागीरथी कश्यप भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीओ प्रदीप सोरी भी मौके पर तुरंत पहुंचे । नगरीय निकाय चुनाव होने की वजह से वैसे भी एसडीओपी प्रदीप सोरी पुलिस गश्त पर थे। सूचना मिलने पर तुरंत यहां पहुंचे जहां परिजन पांच लाख मुआवजा की मांग पर अड़े थे तीन घंटे तक आंदोलन पर बैठने के बाद परिजनों ने आंदोलन समाप्त किया। चुनाव में वैसे भी व्यस्त और परेशान पुलिस परिजनों के आंदोलन के कारण परेशान थी। चुनाव होने की वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है ।

 

इसे भी पढ़े :- Google Pay से मिलेगा तुरंत 15,000 का लोन, जानें कैसे

 

जिस टैंकर से दिव्यांग संतोष यादव की मौत हुई है वो सड़क निर्माण में पानी की आपूर्ति कर रहा था और इस सड़क निर्माण के ठेकेदार जय सिंह अग्रवाल पूर्व राजस्व मंत्री कांग्रेस शासन बताये जा रहे हैं। 2021-22 में शुरू हुई यह सड़क अब तक पूरी नहीं बनीं है। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर इसका निर्माण फिर शुरू किया गया है जिसमें जल्दबाजी की जा रही है जिसका परिणाम आज एक दिव्यांग की मौत हुई है।

 

राजिम मेला, पुन्नी स्नान के दौरान महानदी में डूबा बालक, हुई मौत