Friday, November 22, 2024
spot_img

जांजगीर जिला में खरीफ फसल की सिंचाई के लिए 05 जुलाई से मिलेगा नहरों से पानी, जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित

जांजगीर-चांपा कलेक्टर श्री आकाश छिकारा की अध्यक्षता में खरीफ वर्ष 2024 के कार्यक्रम निर्धारण हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सचिव कार्यपालन अभियंता हसदेव नहर जल संभाग जांजगीर के द्वारा बांध में जल उपलब्धता की जानकारी दी गयी, जिसके अनुसार हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत जांजगीर-चांपा, सक्ती, कोरबा एवं रायगढ़ जिले हेतु अगामी खरीफ वर्ष 2024 हेतु सिंचाई क्षमता 02 लाख 47 हजार 400 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 10 जून की स्थिति में हसदेव बांगो बांध में कुल जल भराव क्षमता का 43.08 प्रतिशत है।

 


इसे भी पढ़े :-अकलतरा में घर घुसकर माँ-बेटे से मारपीट, तोड़ा निर्माणाधीन बाउंड्री वाल, नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार 


 

समिति द्वारा विचारोपरान्त हसदेव बांगो परियोजना के अन्तर्गत हसदेव बायीं तट नहर प्रणाली एवं हसदेव दांयी तट नहर प्रणाली में खरीफ सिंचाई वर्ष 2024 हेतु 05 जुलाई से पानी प्रवाहित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में जलाशयों में उपलब्ध जल भराव, खरीफ वर्ष 2024 के सिंचाई कार्यक्रम, फसल का लक्ष्य निर्धारण तथा खाद, बीज व कीटनाशक की उपलब्धता जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक जांजगीर-चांपा श्री ब्यास कश्यप, अकलतरा विधायक श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक जैजैपुर श्री बालेश्वर साहू, विधायक रामपुर श्री फूल सिंह राठिया, पूर्व विधायक श्री केशव चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्री दिनेश शर्मा, श्री गुलजार सिंह, श्री दुष्यंत सिंह, श्री राजशेखर सिंह, श्री संदीप तिवारी, श्री शिव कुमार तिवारी,  जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में नाबालिग से इंस्टाग्राम में की दोस्ती, शादी की बाद कहकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 


 

बैठक में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने, नहरों की मरम्मत करने, जल संसाधन विभाग के जलाशय एवं अन्य रकबों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के संबंध में कृषक प्रतिनिधियों के सुझावों पर चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर ने खाद बीज के भंडारण तथा वितरण की चर्चा करते हुए खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को आपसी समन्वय के साथ अतिक्रमण में लाल झंडा लगाकर चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोसायटी में खाद बीज उठाव के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि सोसायटी में खाद-बीज का भंडारण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि उन्नत किस्म और कम अवधि वाले धान बीज का उपयोग करना किसानों के लिए अधिक फायदेमंद है। किसानों को इसका उपयोग करके, जमीन की उर्वरता बनाए रखने के लिए फसल चक्र लेने प्रोत्साहित करने कहा।

 


इसे भी पढ़े :-CG : पहली पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला, बचाने आई बेटी पर भी किया वार, दोनों गंभीर हालत में भर्ती 


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles