रोज़ाना लिपस्टिक लगाने से हो सकते हैं 5 बड़े नुकसान – क्या आप जानती हैं?

नई द‍िल्‍ली

लिपस्टिक का नाम सुनते ही हमारे मन में सबसे पहले उनके शाइनी शेड्स आते हैं। लि‍पस्‍ट‍िक न केवल हमारे लुक्‍स को खास बनाती हैं बल्‍क‍ि सुंदरता को भी और बढ़ाती है। लिपस्टिक हमारे मेकअप रूटीन का अहम हिस्सा बन चुकी है। चाहे ऑफिस जाना हो, कोई पार्टी अटेंड करनी हो या सिर्फ अपने खूबसूरती को ही क्‍यों न निखारना हो, लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर ऑफ‍िस जाने वाली महिलाएं तक अपने बैग में लिपस्टिक जरूर रखती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोज लिपस्टिक लगाने से आपकी सेहत काे नुकसान पहुंच सकता है? दरअसल, ल‍िपस्‍ट‍िक में ऐसे कई केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं जो न स‍िर्फ हमारे होंठों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्‍क‍ि हमारी सेहत पर भी बुरा असर डाल सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको ज्‍यादा और रोजाना ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने के नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं-

See also  कफ बैंगल्स का है बहुत चलन, जानिए कैसे लुक को बनाता है बेटर

ड्राईनेस की समस्‍या
अगर आप रोजाना और हर समय अपने होंठाें पर लिपस्टिक लगाकर रखती हैं तो इसमें मौजूद केमिकल्स आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे आपके ल‍िप्‍स ड्राई हो सकते हैं। साथ ही जलन और फटने की समस्‍या भी हो सकती है।

इंबैलेंस हो सकते हैं हॉमोन
आपको बता दें क‍ि ज्‍यादातर लिपस्टिक में लेड (Lead) पाया जाता है। ऐसे में अगर आप रोजाना ल‍िपस्‍ट‍िक लगाती हैं तो ये लेड धीरे-धीरे शरीर में जमा होने लगते हैं। इससे हॉर्मोनल इंबैलेंस और प्रजनन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा दिमागी विकास भी रुक सकता है।

रंगों में बदलाव
जैसा क‍ि हमने आपको ऊपर बताया है क‍ि लिपस्टिक में कई तरह के केम‍िकल्‍स म‍िले होते हैं। ऐसे में रोजाना इसका इस्‍तेमाल करने से होंठों आपके होंठों का नेचुरल कलर फीका पड़ सकता है। आप होंठों के नेचुरल गुलाबीपन को खो सकती हैं।

गंभीर बीमारी का खतरा
लिपस्टिक में पैराबेन्स, कैडमियम और क्रोमियम जैसे कई केम‍िकल्‍स पाए जाते हैं। ये कैंसर सेल्‍स को बढ़ावा देने का काम करते हैं। साथ ही लगातार लिपस्टिक लगाए रखने से ये केम‍िकल हमारे शरीर में जा सकते हैं।

See also  नए साल के पहले दिन करें ये खास उपाय, शादीशुदा जीवन में फिर लौटेगी खुशहाली

ब‍िगड़ सकता है डाइजेशन
खाते-पीते समय ल‍िपस्‍ट‍िक हमारे अंदर चली जाती है। ऐसे में ल‍िपस्‍ट‍िक में मौजूद केमिकल्स शरीर में पहुंचकर लिवर और पेट को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। इससे आपाक डाइजेशन ब‍िगड़ सकता है। इसके अलावा स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

क्‍या करें?
    रोजाना ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने से बचें।
    ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने से पहले एक्सपायरी डेट चेक करें।
    लिप्स को बार-बार चाटने की गलती न करें।
    स्‍मोक करने से बचें।
    ज्यादा देर तक धूप में न रहें।