छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, अंधड़ के साथ हल्की बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में दो द्रोणिकाओं से इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने गुरुवार-शुक्रवार तक प्रदेश में अंधड़ के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को जगदलपुर समेत बस्तर में कई जगह अच्छी बारिश हुई.

मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के वैज्ञानिकों के अनुसार एक द्रोणिका छत्तीसगढ़ के मध्य भाग से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किमी ऊंचाई पर बनी हुई है. दूसरी उत्तर-पूर्व बंग्लादेश से उत्तरी ओडिशा तक 0.9 किमी की ऊंचाई तक है. दोनों ही छत्तीसगढ़ से गुजर रही है इसलिए प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी नमी आ रही है. अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी.

 

Join WhatsApp

Join Now