छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कई जिलों में बारिश के संकेत

रायपुर मौसम विभाग ने आज भी जशपुर,सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर में तेज अंधड़ के साथ बादल गरजेंगे कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।

वहीं 18 मार्च को भी बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, कबीरधाम सहित कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने व बादल गरजने की संभावना है। 19 और 20 मार्च को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, बारिश से तापमान में कमी के आसार भी हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। रायपुर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी तूफ़ान भी आया और कई इलाकों हल्की बूंदा-बांदी भी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही पांच दिनों का अलर्ट जारी किया था।

 

Join WhatsApp

Join Now